Warning: Use of undefined constant REQUEST_URI - assumed 'REQUEST_URI' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/nkp0upqk6wy5/public_html/wp-content/themes/jig/functions.php on line 6
Jig Online

मानकों में सुधार करना

जेआईजी  अर्थात संयुक्त निरिक्षण दल, जो विमान ईंधन के भंडारण और ईंधन उद्योग में शामिल संगठनों का एक मंच है। हमारी तकनीकी समितियों में जेआईजी सदस्यों के प्रतिनिधि और विमानन ईंधन उद्योग निकायों के सदस्य शामिल हैं, तथा उनकी उद्योग में विशेषज्ञों के रूप में प्रतिष्ठा है। जेआईजी सदस्य, जो जेआईजी मानकों को संचालित करते हैं, विश्व के लगभग 40 प्रतिशत विमानन ईंधन की आपूर्ति करते हैं। विश्व के स्तर पर 2500 हवाई अड्डों,
जिनमें अधिकांश बड़े अंतरर्राष्‍ट्रीय स्‍थान शामिल हैं, पर उनके प्रतिनिधि मौजूद हैं।

JIGONLINE.COM देखें